मध्य प्रदेश
*केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके ने की नवनियुक्त पदाधिकारीयों से की भेंट*

*केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके ने की नवनियुक्त पदाधिकारीयों से मुलाकात*


आज धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना की समीक्षा बैठक हेतु हरदा- बैतूल सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास ऊईके हरदा पधारे बैठक के पश्चात् उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कमल कुंज में कार्यकर्ताओं एवं नवीन जिला कार्यकारिणी से भेंट की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा , पूर्व विधायक टिमरनी संजय शाह सहित नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।




