*कृषि वैज्ञानिकों के दल ने फसलों का निरीक्षण किया देखे वीडियो*


आज दिनांक 12/09/2025 कों वैज्ञानिक दल द्वारा विकासखंड खिड़किया का भ्रमण किया गया दल में कृषि विज्ञान केंद्र,हरदा के कृषि वैज्ञानिक डॉ.ओ पी भारती सहायक संचालक श्री रामकृष्ण मंडलोई कृषि विस्तार अधिकारी श्री दीपक सिंह पचोरिया,श्री नीरज गुर्जर श्री संजय गौर ने तहसील खिरकिया व तहसील सिराली के किसानों को समसामयिक सलाह देते हुए बताया कि सोयाबीन फसल की सतत निगरानी करें ,,Brown Leaf Spot) से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया गया लक्षणों की पहचान किस तरीके से की जाए के बारे में बताया तथा इस रोग में पत्तियों पर छोटे-छोटे भूरे धब्बे दिखाई देते हैं, जिससे खेत में चारों ओर पीले घेरे (random patches) बन जाते हैं एवं ये घेरे सूखने लगते है इसका उपाय वर्मी कम्पोस्ट की खाद में ट्रकोडर्मा व सिडोमोन्स का मिश्रन का खेत में भुरकाव करे,,यह रोग का असर तीन साल तक रहता है,,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड खिरकिया श्री टी आर चौहान ने बताया कि वैज्ञानिक दल द्वारा विकासखंड ख़िरकीया के ग्राम हिवाला बमनगांव सारंगपुर,पड़वा,पिपल्या व खुदिया, पिपल्या,आदि ग्रामो का भृमण किया गया ।




