*हरदा से आशापुर तक बनेगी 71 किलोमीटर नई सड़क – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा*….*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने की थी मंच से मांग*…..*(देखे वीडियो*.. *मुख्यमंत्री ने डॉक्टर मोहन यादव ने खिरकिया कार्यक्रम में की घोषणा*

—
दिनांक: 29 सितंबर 2025
स्थान:खिरकिया
हरदा से आशापुर तक बनेगी 71 किलोमीटर नई सड़क – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा


देखे वीडियो
उल्लेखनीय है आज स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय कार्यक्रम में आर टी ई के तहत खिरकिया में कार्यक्रम था जिसमें पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंच से मांग की आशापुर से हरदा 71 किलोमीटर की सड़क बनना अति आवश्यक है जिस पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सहजता से सहमति दी और घोषणा की
हरदा जिले के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने आज एक शासकीय कार्यक्रम में मंच से हरदा से आशापुर तक 71 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की घोषणा की।
यह महत्वपूर्ण निर्णय पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल की सतत मांग एवं जनहित में किए गए प्रयासों का प्रतिफल है। कमल जी पटेल ने लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की आवश्यकता को सरकार के समक्ष मजबूती से रखा था, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो सके और आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिले।
पूर्व मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
> “यह निर्णय हमारे क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति है। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण को स्वीकृति दी।”
इस घोषणा से क्षेत्रवासियों ओर में उत्साह और खुशी की लहर है। जनता ने मुख्यमंत्री और कमल जी पटेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे एक “विकास की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय” बताया है।
—




