*प्रेस नोट पुलिस की सजकता से आत्महत्या करने वाले युवक को बचाया गया*
देखे वीडियो
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनव चौकसे जिला हरदा एवं अति पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान सतर्कता एवं सजकता से ड्यूटी करने के आदेश प्रसारित किए गए थे इसके पालन में एसडीओपी हरदा शालिनी परस्ते , डीएसपी महिला सेल अरुणा सिंह के नेतृत्व में जहां एक ओर पुलिस द्वारा मार्ग व्यवस्था, विसर्जन व्यवस्था संपादित की जा रही थी वहीं आसामाजिक तत्वों तथा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही थी
इसी क्रम में विसर्जन स्थल पैडीघाट में व्यवस्था ड्यूटी में लगे सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक राम सुमेर तिवारी यातायात प्रभारी श्री उमेश ठाकुर व टीम द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति भीड़ से अलग होकर नदी के तेज बहाव की ओर पुराने पुल तरफ जा रहा है। उसकी दशा संदिग्ध लगने पर वॉच किया गया पुल के बीचो-बीच रेलिंग किनारे नदी में कूदने के लिए पैर लटका आत्महत्या करने के प्रयास करने लगा इसके पूर्व ही स्थिति भापकर सूबेदार उमेश ठाकुर वी यशदीप सिंह द्वारा दौड़कर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे पुल से खींचा जाकर आत्महत्या करने से रोक लिया गया। इसके बाद युवक के फ़ोन से परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाकर युवक को परिजनों को समझाइश देकर युवक को सुपुर्द किया गया
पुलिस की सजकता व तत्परता से युवक की जान बचाई जा सकी।