मध्य प्रदेश

*हरदा पुलिस को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट, जनसेवा में नई पहचान* *पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदा सहित , 02 एसडीओपी. कार्यालय एवं 09 थाने को ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट पत्र हुआ प्राप्त ।*

प्रेस नोट
जिला मुख्यालय हरदा दिनांक 10.09.2025
*हरदा पुलिस को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट, जनसेवा में नई पहचान*
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदा सहित , 02 एसडीओपी. कार्यालय एवं 09 थाने को ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट पत्र हुआ प्राप्त ।*
जिला हरदा पुलिस के इतिहास में 09 सितम्बर 2025 का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हुआ है। जिले के **पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय खिरकिया एवं टिमरनी सहित जिले के सभी प्रमुख थाने — कोतवाली, सिविल लाइन, टिमरनी, हंडिया, छीपाबड़, सिराली, रहटगाँव, महिला थाना एवं थाना यातायात — को अंतरराष्ट्रीय मानक ISO 9001:2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
क्या है ISO 9001:2015 प्रमाणन
यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता प्रबंधन मानक है, जो किसी भी संस्था की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है। हरदा पुलिस को मिला यह प्रमाणन इस बात का प्रमाण है कि जिले की पुलिस व्यवस्था जनहितैषी, व्यवस्थित और समयबद्ध सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह पुलिस कंट्रोल रूम, हरदा में आयोजित हुआ, जिसमें जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय का प्रमाण पत्र श्री अभिनव चौकसे को प्रदान किया गया।
• एसडीओपी कार्यालय टिमरनी के लिये एसडीओपी आकांक्षा तलैया को प्रमाण पत्र दिया गया।
• एसडीओपी कार्यालय खिरकिया के लिये एसडीओपी रावर्ट गिरवाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
• थाना सिविल लाइन के लिये निरीक्षक संतोष चौहान को प्रमाण पत्र दिया गया।
• थाना छीपाबड़ के लिये निरीक्षक आर.पी. कवरेती को प्रमाण पत्र दिया गया।
• थाना टिमरनी का प्रमाण पत्र निरीक्षक रोशनलाल भारती को दिया गया।
• थाना कोतवाली के लिये उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम गौर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
• थाना सिराली के लिये उपनिरीक्षक सीताराम पटेल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
• थाना रहटगाँव के लिये उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह को प्रमाण पत्र दिया गया।
• महिला थाना के लिये निरीक्षक अंजना पाटिल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
• थाना यातायात के लिये सूबेदार उमेश ठाकुर को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर श्री अभिनव चौकसे ने कहा कि –
“ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट हरदा पुलिस के लिए केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि जनविश्वास को और मजबूत करने का संकल्प है। अब जिले की पुलिस और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए तत्पर रहेगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!