*बलराम जयंती पर किसान संघ द्वारा भव्य रैली का आयोजन हुआ* . .. .*देखे वीडियो* .. .*किसानों की मुख्य मांग शहीद ईलाप सिंह उद्वहन सिंचाई योजना का लाभ सभी को मिले* ….*खाद की पर्याप्त मात्रा ओर महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया*


भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया द्वारा कृषि अराध्य भगवान बलराम जन्मोत्सव आम सभा एंव वाहन रैली ओर ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम जिला कलेक्टर को दिया गया जिसमें किसानो ज्वलंत समस्याओ को लेकर सभी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर दिया गया काय॔कृम के मुख्य अतिथि रामभरोश वासोतिया अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्रसिह भामु जिला अध्यक्ष महेश शर्मा उध्दवोदन दिया काय॔कृम मे संभागीय सदस्य ने मोर॔ण गंजाल संयुक्त सिचाई परियोजना मुगल रैयत पंप कृ 4 शहिद इरलापसिंह सिचाई परियोजना माचक एव खिरकिया नहर के अंतिम छोर तक ग्रीष्मकालीन मुंग का पानी को लेकर उपस्थित किसानो संबोधित साथ ही सोयाबीन लागत के आधार पर सरकार सात हजार पांच सौ रूपए समथ॔न मुल्य पर खरिदी की जाए डी ए पी एव युरिया की प्रयाप्त मात्रा मे उपलब्धता की जाए
किसान संघ की रैली का खिरकिया में जगह जगह स्वागत अभिनंदन हुआ बड़ी संख्या किसान गांव गांव से पहुंचे थे
चिरोजीलाल विश्नोई द्वारा बलराम जयंति का पर उध्दवोदन दिया गया जिसमे सत्ताइस ग्राम इकाईयो से पांच सौ से अधिक किसानो ने अपनी उपस्थित दज॔ कराई जिसमे बैल गाडी वाहन रैली मुख्य मार्ग होते हुए sdm काय॔लय पहुंची जिसमे नगर विकास समिति विश्व हिन्दु परिषद भारतीय जनता पार्टी नगर के सभी प्रतिष्ठानो द्वारा वाहन रैली पर पुष्पवर्षा की गई यशवंतसिह राजपुत मोहनलाल विश्नोई मुकेश गौर तह अध्यक्ष रूपसिंह राजपूत उमेश गौर मनोज विश्नोई दयाराम आमे विन्देश गौर बलराम चौधरी रामनिवास पाटिल नगर अध्यक्ष नरेन्द राजपूत रामकृष्ण सौनेर कमलसिह रूनझुन रवी मुकाती कमलेश राजपूत सभी ग्राम इकाई से अधिक संख्याबल मे उपस्थित हुए




