*मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
रिपोर्ट:यश पांडे
नगर की *लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल* में आज खंडवा से आए धर्मेंद्र जौहरी द्वारा मिट्टी की प्रतिमा बनाना सिखाया गया जिसमें बच्चों द्वारा स्टेप बाय स्टेप कैसे मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाई जाती हैं सिखा गया। धर्मेंद्र जौहरी द्वारा बताया गया कि लगभग 10 साल पहले से यह कार्य वो कर रहे हैं , और अभी तक हजारों लोगों को वो मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना सिखा चुके हैं। ये इकोफ्रेंडली होती,जिससे पर्यावरण संरक्षण तो होता हि है साथ ही अपने हाथों से जब कोई मूर्ति बनाकर स्थापित करता हैं , तो उसका एक अलग ही जुड़ाव होता हैं। इसी श्रृंखला में आज लिटिल लीडर्स स्कूल में बच्चों को प्रतिमा बनाना सीखने आया हूँ। गणेश जी को प्रतिमा नियम में लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। और उन्होंने इस बार से अपने हाथों से बनी मिट्टी की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया। स्कूल के संचालक यशपाल कुशवाह ने बताया हैं वो इससे पहले भी स्कूल में यह आयोजन करवा चुके है। अतः बार बार इस प्रकार से कार्यक्रम आयोजित होने पर ही इसमें निपुणता आएगी। इस कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं संचालन प्रिंसिपल एल एन राजपूत द्वारा किया गया।