*खिरकिया नगर परिषद कार्यालय से चोरी हुई फाइल मामले में कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की*….*नगर परिषद सीएमओ ने कहा हमे फाइल मिल चुकी है*

*खिरकिया नगर परिषद कार्यालय से चोरी हुई फाइल मामले में कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की*….*नगर परिषद सीएमओ ने कहा हमे फाइल मिल चुकी है*
रिपोर्ट:,यश पांडे

कांग्रेस प्रवक्ता अनुरूप बयबार ने नगर परिषद कार्यालय से फाइल चोरी मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है
उल्लेखनीय है कल खिरकिया नगर परिषद सीएमओ ने थाने में एक आवेदन दिया था पार्षद नितिन गुप्ता द्वारा एक महत्वपूर्ण फाइल लेकर गए है
इस फाइल चोरी मामले में सीएमओ महेंद्र शर्मा ने शाम को छीपाबड़ थाने में सूचना दी थी गुम हुई फाइल मिल गई है
पार्षद नितिन गुप्ता ने कहा मैने एक पार्षद होने के अधिकार से एक फाइल अवलोकन के लिए मांगी थी जो उसे पड़ कर वहीं टेबल के साइड से रख दी गई थी जो कर्मचारियों को नहीं मिली बाद में वह फाइल मिल गई है फाइल चोरी जैसी कोई बात नहीं है सीएमओ साहब ने खुद थाने में इसकी सूचना दी है




