Uncategorized
*हरदा खिरकिया खंडवा रोड को नेशनल हाईवे रोड घोषणा करने की मांग जिला कलेक्टर से पार्षद अनिल मालाकार ने की*

हरदा खिरकिया खंडवा रोड को नेशनल हाईवे रोड घोषणा करने की मांग जिला कलेक्टर से पार्षद अनिल मालाकार ने की

खिरकियां नि प्र नर्मदापुरम हरदा खिरकिया खंडवा रोड को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है इसी कड़ी में बुधवार को छीपाबड़ के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद अनिल मालाकार और वार्डवासियों के द्वारा जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन में नर्मदापुरम हरदा खिरकिया खंडवा रोड को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग की रोड को चौड़ीकरण की मांग की है इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डबासी उपस्थित रहे वार्ड पार्षद श्री अनिल मालाकार ने बताया नर्मदापुरम खंडवा रोड मरमत और चोड़ा किया जाए और इसे नेशनल हाइवे बनाया जाए ताकि आने जाने में सभी को सुविधा मिले और वार्ड 15 को आबादी वार्ड घोषित किया जाए




