*श्री गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा खिरकिया के तत्वाधान में रविवार को एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन थेरेपी चिकित्सा शिविर 6 दिनों के लिए लगाया गया* .. ….*देखे वीडियो*










श्री गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा खिरकिया के तत्वाधान में रविवार को एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन थेरेपी चिकित्सा शिविर 6 दिनों के लिए लगाया गया……
रिपोर्ट:,यश पांडे

देखे वीडियो
गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंघ भाटिया ने बताया कि इस शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेंनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान द्वारा अलग-अलग बीमारी का बिना दवाई के उपचार करेंगे….
जिसमें सिर दर्द आंख कान नाक दम गला रोग भारीपन कब्ज गैस घुटना दर्द साइटिका सर्वाइकल गर्दन रोग कमर दर्द जोड़ों का दर्द लकवा वात ब्लड प्रेशर मधुमेह थायराइड पथरी बवासीर मानसिक तनाव नींद ना आना मोटापा अनेक बीमारियों का इलाज बिना किसी दवाई के उपरोक्त प्राकृतिक चिकित्सा से किया जावेगा..
गुरु सिंघ सभा के सदस्यों ने आज शिविर में उपचार हेतु आये डॉ प्रेम चौधरी एवं प्रवीण सारंग का स्वागत किया.. इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंघ सचदेवा, हरभजन सिंघ भाटिया, अजीत सिंघ राजपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे..









