*राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं* *कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बैठक में दिये निर्देश*









*राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं*
*कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में दिये निर्देश
रिपोर्ट:,यश पांडे
हरदा 25 जुलाई 2025/

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग से संबंधित सेवाओं के लिये जो समय सीमा निर्धारित है, उसी अवधि में आवेदकों को सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होने तहसीलदारों को राजस्व वसूली बढ़ाने तथा एसडीएम को अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये। बैठक में वन मण्डलाधिकारी अनिल चौपड़ा, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, संजीव नागू व सुश्री रजनी वर्मा के साथ-साथ सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व न्यायालय में सुनवाई के लिये कोई भी प्रकरण ऑफ लाइन स्वीकार न किया जाए। सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त किये जायें। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत प्राकृतिक आपदा के मामले में राहत, अज्ञात वाहन व ज्ञात वाहन दुर्घटना, मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना तथा सर्पदंश जैसे मामलों में पीड़ित परिवार को त्वरित राहत दिलाने की व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अचल सम्पत्ति की रजिस्ट्री के सभी मामलों में नामांतरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाए।
कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीमांकन के कार्यों में तेजी लाएं। संयुक्त दल बनाकर लंबित सीमांकन कार्यों को पूर्ण करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम मॉनिट, मानव अधिकार आयोग, आयुक्त, जनसुनवाई व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों में सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें।









