*पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल के बड़े पोते तिक्षत संदीप पटेल ने 12 वी क्लास ICSE बोर्ड में बिजनेस स्टडी में 90% अंक प्राप्त कर बड़ी सफलता अर्जित की*….. *देखे वीडियो* *पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने x हैंडल पर दी बधाई* *हरदा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा सहित पार्टी पदाधिकारियों ने दी बधाई शुभकामनाए*




रिपोर्ट:,यश पांडे
पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल के बड़े पोते तिक्षत संदीप पटेल ने बिजनस स्टडी में 90 % लाकर बड़ी सफलता अर्जित की है

जानकारी अनुसार पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के बड़े पोते तिक्षत ने 12 वी क्लास ICSE बोर्ड में बिजनस स्टडी में 90 % अंक हासिल किए है वास्तव में ये बड़ी सफलता है
कुछ देर पहले पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने अपने x हैंडल अकाउंट पर पोस्ट कर अपने पोते तिक्षत संदीप पटेल को बधाई शुभकामनाएं दी
तिक्षत संदीप पटेल को स्कूल के एक कार्यक्रम में इस सफलता के लिए सम्मानित भी किया गया देखे वीडियो

इस सफलता पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने तिक्षत के दादा पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल और और पिता संदीप पटेल को बधाई शुभकनाये दी है
खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने भी अध्यन के क्षेत्र में तिक्षत की सफलता की सराहना की ओर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
सभी भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल को बधाई शुभकामनाएं दी है




