*लिटिल लीडर्स स्कूल के बच्चों ने शतरंज में मारी बाज़ी*

रिपोर्ट:यश पांडे

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें पहले ब्लाक स्तरीय फिर जिले स्तरीय उसके बाद संभाग ओर प्रदेश स्तर पर आयोजन होना हैं, जिसमें आज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसमें खिरकिया ब्लाक की सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता के 14 वर्षीय लेवल में लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर बालिका वर्ग में 5 में से 4 बालिका का जिले स्तरीय में चयन हुआ,जिसमें शुभी सोनी,आरुषि तोषनीवाल,पीहू जैन और ओजस्वी भंडारी का चयन हुआ वही बालक वर्ग में 5 में से 3 बालक का चयन हुआ जिसमें आदिश कनेरे ,पीयूष सनोडिया,सानिध्य राजपूत का चयन हुआ इस प्रकार 14 आयु वर्ग में कुल 10 में से 7 बच्चों चयन हुआ।
स्कूल प्रिंसिपल एल एन ने राजपूत बच्चों को प्रोत्साहित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Back to top button
error: Content is protected !!