*जनता कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह की जनसुनवाई* *जनसुनवाई में 50 से अधिक मामले आए , 15 का मौके पर हुआ निस्तारण*

जनता कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह की जनसुनवाई
जनसुनवाई में 50 से अधिक मामले आए , 15 का मौके पर हुआ निस्तारण
रिपोर्ट:यश पांडे




नर्मदापुरम । माह के प्रथम रविवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी नर्मदापुरम में जनसुनवाई का दिवस निर्धारित किया है। जिसमें रविवार को नर्मदापुरम स्थित जनता कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जनसुनवाई आयोजित की। जिसमें लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पधारे संगठनात्मक लोगों एवं आम नागरिक की व्यक्तिगत 50 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। जन समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए श्री चौधरी ने 15 से ज्यादा मामलों में तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण करवाया, जिससे उपस्थित लोग संतुष्ट नजर आए।
इस जनसुनवाई में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से प्रतिनिधिमंडल पहुंचे। अधिकतर समस्याएं आम जनजीवन से जुड़ी हुई थीं, वहीं कुछ मामले व्यक्तिगत स्थानांतरण और प्रतिनियुक्ति से भी जुड़े रहे। रेलवे और रोडवेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर जागरूक नागरिकों ने भी भागीदारी निभाई, जिन पर सांसद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। जनसुनवाई में आई शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही और विकास से जुड़ी जन अपेक्षाओं को देखते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संबंधित विभागों को यथाशीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला नर्मदापुरम प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम माधव दास अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर अभिलाष पांडे, भाजपा जिला महामंत्री नरसिंहपुर डॉ हरगोविंद सिंह, भाजपा नर्मदापुरम जिला महामंत्री प्रशांत हरने, मुकेश चंद्र मैना, उदयपुरा जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, एवं मंडल अध्यक्षों सहित आम नागरिक की उपस्थिति रही।




