*ग्राम सत्तापुर में स्वर्गीय रेवा शंकर जी उपाध्याय के निवास पर पधारे भादू आश्रम से राधे रानी सरकार गुरु पूर्णिमा पर धार्मिक व्याख्यान हुए*….*पंडित भोला शंकर उपाध्याय अपने पिता से विरासत में मिली ज्योतिष विद्या और अंक शास्त्र ज्योतिष से कर रहे है समाज की सेवा:,गुरुजी*












रिपोर्ट:यश पांडे
ग्राम सत्तापूर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भादू गांव आश्रम से परम संत गुरुजी राधे रानी सरकार सवर्गीय पंडित रेवा शंकर जी सकल्ले के निवास पर पधारे
इस अवसर पर धार्मिक व्याख्यान हुए और भोजन प्रसादी का आयोजन भी हुआ
इस अवसर पर गुरुजी ने कहा स्वर्गीय रेवा शंकर उपाध्याय जी के छोटे सुपुत्र भोला शंकर उपाध्याय जी अंक ज्योतिष है और अपने पिता की विरासत को आगे बड़ा रहे है अपने पिता से मिले ज्योतिष ज्ञान और अंक ज्योतिष से समाज की सेवा कर रहे है
उल्लेखनीय है पंडित भोला शंकर उपाध्याय भी विद्वान अंक ज्योतिष है जो कोई भी समस्या के समाधान और अपनी ज्योतिष विद्या ज्ञान को लेकर प्रसिद्ध है उन्होंने बताया हमारे पिताजी और परम संत भादू गांव आश्रम के संत राधे रानी सरकार गुरुजी का अत्यंत स्नेह था उन्हें आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने धार्मिक व्याखान सुनाए जिसका ग्रामीणों ने आनंद लिया









