*घर पर पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी पहुंची नदी में छलांग लगाने हरदा यातायात पुलिस के जवानों ने अजनाल नदी पुल से लटक रही महिला की बचाई जान*….*(देखे वीडियो*)…. *हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने x हैंडल पर शेयर किया वीडियो पुलिस जवानों की सराहना की* *हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने कहा यातायात पुलिस के जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे हरदा एसपी ने बताया पूरा मामला*…..*(देखे वीडियो)*











रिपोर्ट:,यश पांडे
पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान
थाना यातायात की टीम ने दिखाई साहसिकता, पुल से लटकती महिला को बचाया
देखे वीडियो

हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने यातायात पुलिस जवानों की सराहना की बताया पूरा मामला देखे वीडियो
हरदा एसपी ने x हैंडल पर शेयर कर पुलिस जवानों की सराहना की


घटना विवरण:
दिनांक //2025 को शाम लगभग 6:00 बजे, गुड्डी बाई पति कैलाश नाथ, उम्र 50 वर्ष, निवासी खेड़ा ने पारिवारिक विवाद एवं पति द्वारा मारपीट से क्षुब्ध होकर अजनाल नदी, खेड़ीपुरा नाका के पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।
महिला उस समय पुल की रेलिंग से लटकी हुई थी तथा कुछ ही क्षणों में नदी में गिरने वाली थी। उसी समय घटना की सूचना थाना यातायात को प्राप्त हुई। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने मानवीय संवेदनशीलता और साहस का परिचय देते हुए दौड़कर महिला को समय रहते बचा लिया।
👮♂️ साहसिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मी:
सहायक उप निरीक्षक बसंत चौधरी
प्रधान आरक्षक क्रमांक 61 विमल
आरक्षक क्रमांक 194 कपिल इवने
पुलिस सैनिक देवेन्द्र पाण्डे








