*तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पश्चात बरेली पहुंचे सीएम* *मुख्यमंत्री ने 139 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण*

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पश्चात बरेली पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री ने 139 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
रिपोर्ट:,यश पांडे



प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को पचमढ़ी में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पश्चात हेलीकॉप्टर से राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी के साथ बरेली पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 138.96 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें 78.57 करोड़ रुपए के नए कार्यों की आधारशिला रखी गई। और 50.44 करोड़ रुपए की लागत से बने 32 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही बरेली को नगर पालिका बनाने सहित स्टेडियम बनवाने की घोषणा की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।




