Uncategorized
*शुभम केवट घर से स्कूल का कह कर गया था दो दिन से लापता मोबाइल है बंद*….. *पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे*









रिपोर्ट:,यश पांडे
खिरकिया में वार्ड क्रमांक 9 का निवासी 11 क्लास का छात्र शुभम अपने घर पर स्कूल में एडमिशन का कह कर गया था उसके पास स्कूल फीस के 2100 रुपए भी थे पर दो दिनों से अभी तक उसका कोई पता नही है
शुभम के पिता वार्ड क्रमांक 9 खिरकिया के निवासी हरीश केवट ने इसकी छीपावड़ थाने में की है
कल एस आई दिनेश रावत ने सभी जगह के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कहा हम जांच में जुटे है और गुमशुदा बालक को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रहे है










