*पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से हरदा जिले में 9 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृत हुई* *9 करोड़ 37 लाख की लागत से “अटल ग्राम सेवा सदन” की प्रशासनिक स्वीकृत हुई है :कमल पटेल* *25 ग्राम पंचायत भवन के लिए 9 करोड़ 37 लाख की लागत से बनने की प्रशासनिक स्वीकृति हुई: कमल पटेल* *आज पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का है हरदा दौरा*









पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से हरदा जिले में 9 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृत हुई*
*9 करोड़ 37 लाख की लागत से “अटल ग्राम सेवा सदन” की प्रशासनिक स्वीकृत हुई कमल पटेल*
*25 ग्राम पंचायत भवन के लिए 9 करोड़ 37 लाख की लागत से बनने की प्रशासनिक स्वीकृति हुई कमल पटेल*

रिपोर्ट:,यश,पांडे
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल पटेल के प्रयासों से हरदा जिले में 25 ग्राम पंचायत भवन “अटल ग्राम सेवा सदन” की 9 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति हुई है।
अब 25 ग्रामों को अपना ग्राम पंचायत भवन मिलेगा।
जिससे ग्रामीणों को ग्राम पंचायत की सुविधा आसान होगी और भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए ग्रामों में ग्रामीणों के लिए अपना ग्राम पंचायत भवन होना आवश्यक था श्री पटेल द्वारा लगातार प्रयास के बाद यह प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है जल्द ही इन ग्राम पंचायतो को ग्राम पंचायत भवन बनकर तैयार होगा जिसमें ग्रामीणों को सुविधा होगी।
जिसमें हरदा विकासखंड की 13 ग्रामो में पंचायत भवन बनेंगे जिसमें कोलीपुरा, कचबैडी, धनगांव, कड़ोलाउवारी, सोनखेड़ी, नीमगांव, पलासनेर, हनीफ़ाबाद, बरखेड़ी, जामली दमामी, गुठनिया, कांकरिया एवं खिड़कियां विकासखंड अंतर्गत 4 ग्रामों में बड़नगर, खमलाय, ढोलगांव, सारंगपुर, वही टिमरनी विकासखंड अंतर्गत 8 ग्रामों को पंचायत भवन की की स्वीकृत हुई है जिसमें सन्यासा, अहलवाडा, गोदागांवकला, बरकला, बाजनिया, गाडामोडखुर्द, पधर्मति, डेहरिया, आदि ग्रामों को अपना पंचायत भवन मिलेगा।
25 ग्राम पंचायत भवनों की स्वीकृत होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल जी को हरदा जिला वासियों की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।
हरदा जिला वासियों एवं 25 ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल जी का हरदा नगर आगमन पर हार्दिक स्वागत, बंधन एवं अभिनंदन सभी हरदा जिले वासियों की ओर से करता हूं।












