*मृत्युभोज न कर किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन* *समाज सुधार की दिशा में उठाए गए कदम की सांसद ने की सराहना* *श्रीमद् भगवत गीता के द्वादश अध्याय का नीतिराज सिंह पटेल ने किया पाठ*

मृत्युभोज न कर किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
समाज सुधार की दिशा में उठाए गए कदम की सांसद ने की सराहना
श्रीमद् भगवत गीता के द्वादश अध्याय का नीतिराज सिंह पटेल ने किया पाठ
रिपोर्ट:,यश पांडे


पिपरिया नजदीकी ग्राम खापरखेड़ा में रविवार को अखिल भारतीय किरार-क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष भगवत पटेल के परिवार में बलबीर पटेल के निधन के पश्चात आत्मशांति हेतु मृत्युभोज न कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी विधायक ठाकुरदास नागवंशी अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में नर्मदापुरम नरसिंहपुर रायसेन जिले से सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दिवंगत के परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए कुरीति उन्मूलन की दिशा में उठाए गए कदम की सराहना की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन एवं श्रीमद् भगवत गीता के द्वादश अध्याय का पाठ नीतिराज सिंह पटेल ने किया। इसके पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। स्वर्गीय बलबीर पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।




