*कमल पटेल ने दी ग्राम कमताड़ी के ग्रामीणों को बड़ी सौगात* ……… . *ग्राम में दो सीसी रोड का पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया भूमि पूजन*… ..*ग्रामीणों ने कहा कमल पटेल से जो कहा उन्होंने वैसा ही किया*…. …..*गांव की गलियों में रोड बनवाई हमने खेत के गोए को भी पक्का किया ये खुशहाली का प्रतीक है किसानो का अधिकार है :कमल पटेल*










रिपोर्ट:,यश पांडे
ग्राम पंचायत वारंगी के अंतर्गत आने वाले गांव कमताडी के किसान और ग्रामीण बहुत खुश है ग्राम कमताड़ी में ग्रामीणों की मांग पर पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने दो सीसी रोड की सौगात दी और भूमि पूजन किया है
ग्राम कमताड़ी के किसानो और ग्रामीणों ने कहा पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल से हमने जो कहा उन्होंने वैसा ही किया आज ग्राम में सड़क बनना बड़ी उपलब्धि है
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा पक्की सड़क बनने से विकास होता है गांव में भी समृद्धि खुशहाली आती है हमने गांव की सड़क के साथ साथ ही खेतो के गोए को भी पक्का किया है ये अभियान निरंतर चलता रहेगा हरदा जिले का लघु किसान भी संपन्न खुशहाल हो ये मेरा सपना है गांव में सड़क और खेत तक सड़क ये किसान का अधिकार है
पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता ने ग्राम कमताड़ी में 170 मीटर और 70 मीटर की दो सीसी सड़को का भूमिपूजन किया
भाजपा मंडल महामंत्री राजेश मीणा सरपंच अनिल सचिव दीपक भाजपा के वरिष्ठ नेता रामस्वरूप मीणा रूप सिंह मीणा सीताराम मीणा संतोष दमाडे सीताराम निमोरै शंभू चाचा भीम मीणा जगन्नाथ नारायण मीणा दीपक दमाडे कमलेश लोमारे मनोरी दमाडे भाजपा के सभी जस्टश्रेष्ठ कार्यकर्ता गन एवं सभी ग्रामीण जन उपस्थित हुए









