*किसानो की मांग के बाद पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को लिखा पत्र*.. …….*मंडी में समर्थन मूल्य से नीचे मूंग की खरीद हो रही है किसान को हो रही आर्थिक क्षति का पत्र में है जिक्र*











रिपोर्ट:,यश पांडे
हरदा जिले सहित पुरे मध्यप्रदेश में मूंग की तीसरी फसल होती है जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलता है
हरदा जिले के किसान संगठनों ने पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल से मूंग की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए भेंट की थी
उसके बाद पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को मूंग की सरकारी खरीद के लिए पत्र लिखा है


मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की भाषा विनम्र है जिसमे पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने हरदा जिले सहित पुरे मध्यप्रदेश में मूंग को तीसरी मुख्य फसल बताया है जो मंडी में अभी समर्थन मूल्य से नीचे विक रही है जिससे किसानों को 1500 से 2000 रुपए क्विंटल का घाटा जा रहा है

उल्लेखनीय है कल सीएम डॉक्टर मोहन यादव से बुदनी विधायक रमाकांत भार्गव सुहागपुर विधायक विजयपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मूंग की सरकारी खरीद की मांग की है








