*कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेतु राजकुमारी खिरकिया ब्लॉक में संपन्न हुई*

कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेतु राजकुमारी खिरकिया ब्लॉक में संपन्न हुई.

संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद हेतु मंगलवार को खिरकिया ब्लॉक मे राजपूत परिषद नवीन भवन मे रायशुमारी की गयी.
राहुल गांधी के नए मिशन संगठन सृजन के तहत भेजे गए पर्यवेक्षकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से हरीश मीणा वर्तमान सांसद माधवपुर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पोरलाल खरते एवं जिला कांग्रेस कमेटी की प्रभारी बुरहानपुर के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा निबंध कमरे में बैठकर डेली गेट्स एवं कार्यकर्ताओं से अलग-अलग संवाद कर राजकुमारी की.
राजकुमारी में चार प्रमुख दावेदार सामने आए हैं जिसमें राजेश पटेल गोयत पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार किसान के जिला अध्यक्ष मोहन साइन एवं सिराली ब्लॉक अध्यक्ष नग पटेल का नाम अधिक रूप चर्चाओं में रहा.
संबोधन के दौरान पर्यवेक्षक हरीश मीणा ने कहा कि यह कांग्रेस में ही संभव है की एक आम कार्यकर्ता भी जिला अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकता है सभी के नाम पर राजकुमारी की जाएगी कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया नाम ही आगे भेजा जाएगा 6 लोगों के नाम का पैनल बनाया जाएगा सभी कार्यकर्ता अपने पसंदआईडीए जिला अध्यक्ष को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं किसी पर भी किसी तरह का कोई दबाव नहीं है.
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता असलम पठान ने किया
इस दौरान हरदा कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष हम पटेल विधायक रामकिशोर दोगेने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरदा हेमंत टाले भूपेश पटेल जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेणु दशरथ पटेल पूर्व नगर परिषद खिरकिया की अध्यक्ष श्रीमती यशोदा दुर्गादास पाटिल ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी वरिष्ठ नेता बद्री शहर अध्यक्ष कोठारी संजय सिंह चौहान संजय मिश्रा दशरथ पटेल मोहम्मद इस्माइल शाबिर अली दुर्गादास पाटिल अवनीश पगारे सावन शर्मा लोकेश जायसवाल प्रदुमन कुशवाहा सुगन चंद भंडारी जिला प्रवक्ता अनुरूप बायवार भूपेंद्र राजपूत राकेश पाराशर बलदार खान इमरान खान रवि बिश्नोई दीपक बाबल देवेंद्र राजपूत आनंद माझी जितेंद्र राजपूत प्रशांत गौर जावेद खान जिया उल कुरैशी मुन्ना खान सिद्दीक खान बंटी वर्मा सुनील छचार संतोष मीना भगवान वासले डॉक्टर जितेंद्र सोनी जयनारायण छचार और श्रीमती संगीता राय श्रीमती सोना शर्मा श्रीमती प्रदीप ठाकुर एवं सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.




