मध्य प्रदेश
*ब्लॉक युवा कांग्रेस के नेतृत्व में अहमदाबाद हवाई हादसे में मारे गए मृतको के प्रति दो मिनिट का मौन रखकर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई*…..










*प्रेस नोट*
ब्लॉक युवा कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय गाँधी चौक पर अहमदाबाद हवाई हादसे में मारे गए मृतको के प्रति दो मिनिट का मौन रखकर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं मृतको की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी पूर्व नप उपाध्यक्ष रामनिवास पटेल युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शेख इमरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुरूप बायवार सुनील छचार भगवान वासले वर्मा हार्दिक जायसवाल अभय गौर पूनम सेजकर रामबिलास झींझोरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे









