मध्य प्रदेश
*अग्निवीर दीपक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गृह नगर खिरकिया आयेंगे नगर वासियों द्वारा अग्निविर का होगा भव्य स्वागत अभिनंदन*












सेना में भर्ती होकर देश के लिए सेवा देना अपने आप में एक गौरव की बात बात है खिरकिया के किसान परिवार के बेटे दीपक कौशल पिता पप्पू कौशल का चयन भारतीय सेना में अग्निवीर के तौर पर हुआ है जिसका प्रशिक्षण उन्होंने बैंगलोर से प्राप्त किया जिसके बाद पहली बार वो अपने गृह नगर खिरकिया आ रहे है
हमारी बात अग्निवीर दीपक कौशल के पिता पप्पू कौशल से हुई उन्होंने बताया मुझे गर्व है बेटा भारतीय सेना में अग्निवीर के तौर पर चयनित हुआ है और उसका प्रशिक्षण भी संपन्न हुआ है देश के लिए सेवा करने का हम सभी परिजनों का सपना था जो साकार हुआ है
दीपक कौशल के पिता किसान पप्पू कौशल को नगर में सही लोग बधाई दे रहे है 8 जून को दीपक कौशल पठानकोट एक्सप्रेस से खिरकिया आयेंगे जहा उन्हें बड़ी संख्या लोग लेने जाएंगे और स्वागत करेंगे








