*तेज आंधी तूफान में किसान प्रदीप के ऊपर गिरा पेड़* . ….. *किसान के गंभीर रूप से घायल होने पर एक्शन में आए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से की बात एंबुलेंस घर भेज कर किसान को भोपाल एम्स पहुंचाया*…..*(देखे वीडियो)* . ….*नगर परिषद उपाध्यक्ष वियंत गौर ने परिजनो से करवाई पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल की वीडियो कॉलिंग से बात*….. .*किसान प्रदीप का निशुल्क होगा इलाज परिजन चिंता फिक्र ना करे:कमल पटेल* .*(देखे वीडियो)*











रिपोर्ट:,यश पांडे
खिरकिया छीपावड के किसान प्रदीप तेज आंधी तुफाफ में उनके पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए है जैसे ही पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को इसकी सूचना मिली पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल एक्शन में दिखे चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की किसान प्रदीप को एम्स में भर्ती कराया
नगर परिषद उपाध्यक्ष विजयंत गौर ने परिजनों से करवाई वीडियो कोनिग से पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल की बात
देखे वीडियो

छीपाबड़ में विगत दिन तेज आंधी बारिश तेज हवा चलने के समय प्रदीप मीणा अपने खेत से घर लौट रहा था तब ही खेत के रास्ते पर अचानक तेज हवा के कारण पेड़ की चपेट में आ गया जिससे उसकी कमर रीढ़ हड्डी टूट गई और छाती पर चोट आई इसकी सूचना परिजनों स्थानीय वार्ड 12 भाजपा पार्षद नप उपाध्यक्ष विजयंत गौर को दी तब गौर वहा पहुँचे प्रदीप की स्थिति परिस्थिति देखकर उन्होंने तत्काल पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल से चर्चा की ओर घायल मरीज प्रदीप की बात व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग से बात कराकर पूर्व मंत्री ने हाल जाने साथ ही गौर ने बताया कि भाईसाहब जी इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है
कमल पटेल ने बात को गम्भीर ता से सुनते हुये तत्काल मरीज की व्यवस्था की ओर कहा तुम्हारा निशुल्क उपचार होगा पूर्व मंत्री कमल पटेल ने तत्काल एम्बुलेंस प्रदीप मीणा के घर पहुंचाकर प्रदीप को भोपाल एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर करा दिया जिससे युवा प्रदीप का इलाज होगा परिजनों और समस्त मोहोले वालो ने कृषि मंत्री कमल पटेल का का आभार माना ओर धन्यबाद दिया








