*स्व सहायता समूहों और कृषकों को आंवले की खेती का प्रशिक्षण दिया गया*











म.प्र. राज्य औषधीय पादप बोर्ड मंत्रालय के परिपालन में एवं जिला आयुष अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 16/05/2025 को देवारण्य योजना के अंतर्गत कृषकों एवं स्व सहायता समूह के हितग्राहियों को आंवला की खेती के विषय मे प्रशिक्षित किया गयाl इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में आंवला की खेती को बढ़ावा देना है l यह प्रशिक्षण खिरकिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़वा में आयोजित किया गया l प्रशिक्षण में कुल 40 कृषक एवं 32 स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीl प्रशिक्षण में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रानू दशरथ पटेल, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत, जनपद पंचायत सदस्य क्षमा बाई मंडराई, ग्राम पंचायत पड़वा सरपंच श्रीमती सागर बाई उपस्थित रहीl उद्यानिकी विभाग की ओर से श्री गंभीर सिंह जाट द्वारा आंवले की खेती के विषय में जानकारी साझा की गई एवं प्रशिक्षण में आयुष विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l








