*शिमला में शिक्षा, खेल और समाज कल्याण अध्ययन दौरा में पहुंचे सांसद* *केन्द्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के मूल्यांकन पर केंद्रित है दौरा : सांसद दर्शन सिंह चौधरी*








शिमला में शिक्षा, खेल और समाज कल्याण अध्ययन दौरा में पहुंचे सांसद
केन्द्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के मूल्यांकन पर केंद्रित है दौरा : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
रिपोर्ट:,यश पांडे




संसदीय समिति का शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी अध्ययन दौरा 02 मई 2025 को शिमला में हुआं। जिसमें नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद एवं शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संसदीय समिति सदस्य दर्शन सिंह चौधरी सम्मिलित हुए। भारतीय उच्व अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला में शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल पर विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य शिक्षा और सामाजिक कल्याण क्षेत्रों में विभिन्न केंद्रीय और राज्य पहलों का आकलन और समीक्षा करना है। आधिकारिक संचार के अनुसार, यह यात्रा समग्र शिक्षा अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों, शक्ति सदनों और वन स्टॉप सेंटरों के कामकाज और उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण और संकाय नियुक्तियों की स्थिति सहित प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन के मूल्यांकन पर केंद्रित है।








