*नर्मदापुरम को पीएम मोदी की सौगात*, *नर्मदापुरम आधुनिक रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन*

नर्मदापुरम को पीएम मोदी की सौगात,
नर्मदापुरम आधुनिक रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन
रिपोर्ट:,यश पांडे



अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय डॉक्टर मोहन यादव ने मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम प्रभारी मंत्री राकेश सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने उपस्थित लोगों से संवाद किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना पश्चिम मध्य रेल जबलपुर प्रधान महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने रखी। मध्यप्रदेश में पीएम मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत छः आधुनिक रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
नर्मदापुरम में पहले जहां स्टेशन पर केवल बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध थीं, अब यहां एक नया स्टेशन भवन, विस्तृत प्रतीक्षालय, कम्प्यूटरीकृत टिकट काउंटर, उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, विस्तारित प्लेटफार्म शेड, आधुनिक फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, रैंप, एलईडी लाइटें, दिव्यांग यात्रियों के लिए स्पेशल रैंप और टैक्टाइल पाथ, शुद्ध पेयजल सुविधा, व्यवस्थित पार्किंग क्षेत्र और चौड़ी पहुंच सड़कें मौजूद हैं। इसके साथ ही स्टेशन परिसर को स्थानीय कला और सांस्कृतिक झलकियाँ से सजाया गया है, जो क्षेत्रीय पहचान को भी उभारता है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि जब हम पहले रेल से आते थे तो नर्मदापुरम स्वच्छता के अभाव के कारण एक बदबूदार गंध और सूअर हमारा स्वागत करते थे आज प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान के कारण स्टेशन परिसर स्वच्छ हो गए है। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी रेलवे जीएम देवाशीष त्रिपाठी सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।




