मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बाद अब बेटियां लक्ष्मी बनी : कमल पटेल* … *पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने वरवधु को दिया आशीर्वाद*

 

 

 

*मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बाद अब बेटियां लक्ष्मी बनी : कमल पटेल* x *पूर्व मंत्री कमल पटेल ने वरवधु को दिया आशीर्वाद*

हरदा। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ग्राम अबगांव खुर्द में हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन में 325 से अधिक कन्याओं के विवाह संपन्न हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री कमल पटेल ने जोड़ों को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि पहले कन्या की शादी के लिए माता-पिता को कर्ज लेना पड़ता था। तब कन्याएं पपरिवार में बोझ की तरह लगती थी। मगर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बनी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बाद ये बेटियां परिवार में लक्ष्मी बन गईं हैं। अब सरकार विवाह समारोह का संपूर्ण खर्च वहन करने के साथ गृहस्थी की सामग्री और 50 हजार रुपए की राशि नगद देती है। ताकि यह नवदंपति के जीवन में काम आए। उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल दौरान वे छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री थे। तब वहां इस योजना के तहत एक विशाल विवाह सम्मेलन हुआ। उसमें 1300 से अधिक कन्याओं के विवाह हुए थे। उस दौरान मेरे संज्ञान में यह बात आई कि शासन की ओर से दी जाने वाली गृहस्थी की सामग्री घटिया स्तर की है। तो मैने मौके पर अवलोकन कर यह बात अधिकारियों के संज्ञान में लाई तो काफी गड़बड़ी मिली। यह देखकर हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि गृहस्थी की सामग्री के स्थान पर वरवधु को नगद राशि दे दी जाए। इससे वे अपनी जरूरत अनुसार मनपसंद की सामग्री ले सकेंगे। उन्होंने वरवधुओं को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता व अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!