मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले सांसद दर्शन सिंह* *दूधी सिंचाई परियोजना को लेकर की विस्तृत चर्चा*

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले सांसद दर्शन सिंह

दूधी सिंचाई परियोजना को लेकर की विस्तृत चर्चा

रिपोर्ट:,यश पांडे

समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास भोपाल में बुधवार को नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर दूधी सिंचाई परियोजना में बांध निर्माण में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। श्री चौधरी ने बताया कि दुधी सिंचाई परियोजना में बांध निर्माण में होशंगाबाद छिंदवाड़ा जिले की जो वन भूमि जो डूब क्षेत्र में आ रही है। नियमानुसार प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से राजस्व भूमि को वन भूमि में परिवर्तित किया जाना था। जिसमें लगभग 23 सौ हेक्टेयर भूमि परिवर्तित हो चुकी है। लगभग डेढ़ सौ हेक्टेयर भूमि शेष है जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शीघ्र उक्त भूमि को परिवर्तित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री जी से प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का किसानों के द्वारा अच्छा उत्पादन किया जाता है। किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सके इस उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन का समर्थन मूल्य पर उपार्जन के पंजीयन की प्रक्रिया को प्रारंभ करने का आग्रह किया।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बरेली से पचमढ़ी मार्ग को राजमार्ग करते हुए चौड़ीकरण, नर्मदापुरम जिले के पर्यटन स्थल पचमढ़ी पहुंच मार्गों पर अंधे मोड़ होने के कारण सुरक्षा कारणों से क्रैश बैरियर लगाने, नर्मदापुरम से करेली स्टेट हाईवे 22 को नेशनल हाईवे में परिवर्तित करने एवं टिमरनी से नर्मदापुरम फोरलेन रोड निर्माण, सहकारी समितियां के माध्यम से किसानों को खाद वितरण एवं फसलों का उपार्जन सहित विभिन्न कार्य किए जाते हैं। जो किसानों एवं आम नागरिकों के हितों में कार्य करती हैं। कुछ जगह सहकारी समिति न होने के कारण या उनके डिफाल्टर होने के कारण योजनाओं से किसान एवं आम नागरिक वंचित रह जाते हैं‌। अतः नर्मदापुरम एवं नरसिंहपुर जिले में नवीन सहकारी समितियां का गठन करने, पर्यटन स्थल पचमढ़ी में कैंट बोर्ड पचमढ़ी का विघटन कर नगर परिषद का निर्माण या साडा में विलयन करने, पचमढ़ी जाने के लिए 2 लेन मार्ग को बजट आवंटित करने, नर्मदापुरम टिमरनी मार्ग 2 लेन नवीन मानदंडों के अनुसार निर्माण करने, खापरखेड़ा से चांदौन मार्ग के निर्माण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!