क्राइममध्य प्रदेश
*कुख्यात अपराधी जुबेर मौलाना और उसके साथियों का भोपाल पुलिस ने निकाला जुलूस*….. *अपराधी बोले अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है* *(देखे वीडियो)* ….*गोलियां चलाकर फहलाई थी दहशत* … *पुलिस को गुमराह करने के लिए सर मुंडवा लिया था*











अनेक आपराधिक वारदातों में शामिल और हाल ही में गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना और उसके साथियों का पुलिस ने आज यहां जुलूस निकाला।
: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना को आखिरकार भोपाल पुलिस ने सबक सिखा दिया है। 50 संगीन मामलों में फरार आरोपी जुबेर मौलाना को 6 महीने के बाद दबोच लिया गया है। शहर के थाना टीला जमालपुरा, मंगलवारा, गौतम नगर, हनुमानगंज और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 30 हजार के इनामी बदमाश को उसके 3 साथियों समेत गिरफ्तार किया है।
कुख्यात अपराधी जुबैर मौलाना ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी दाढ़ी कटवा ली थी और सर भी मुंडवा लिया था
अपराधी बोले अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है
देखे वीडियो








