मध्य प्रदेश
*किसानो के लिए वरदान है किसान समान निधि…पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आभार प्रकट किया*….. .*(देखे वीडियो)*…. *अक्षय तृतीया के अवसर पर किसानो को मिली है बड़ी सौगात*









रिपोर्ट: यश पांडे
देखे वीडियो
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर किसान सम्मान निधि का किसानो के खाते में आने पर पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और कहा छोटे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि वरदान साबित हो रही है
पूर्व कृषि मत्री किसान नेता कमल पटेल ने सभी को वीडियो जारी कर शुभकामाए दी है
उल्लेखनीय है किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश सरकार के जन हितैषी कार्यों की प्रशंशा की हैं









