मध्य प्रदेश
*खिरकिया में पूरे उत्साह उमंग के साथ मना मजदूर दिवस*….*मजदूर भाईयो ने निकली शोभा यात्रा*









रिपोर्ट:यश पांडे
आज 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर खिरकिया मंडी के मजदूर हम्माल भाईयो ने पूरे उत्साह उमंग के साथ मजदूर दिवस मनाया

आज खिरकिया मंडी से डीजे के साथ सभी मजदूर भाईयो ने भव्य शोभा यात्रा निकाली जो नगर के मुख्यमार्गो से होते हुए वंदना चौराहे से वापस मंडी आकर समाप्त हुई
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मजदूर भाई उपस्थित हुए और मजदूर जिंदाबाद के नारे भी लगे
खिरकिया मंडी में मजदूर हम्माल संघ के अध्यक्ष सावन मालवीय ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर हम भव्य शोभा यात्रा निकालते है हमने भगवान की पूजा अर्चना कर सल्पहार वितरण में बाद शोभा यात्रा निकाली
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मजदूर भाई उपस्थित हुए भरोस भाई मदन खंडेल सहित सभी वरिष्ट मजदूर नेताओं ने सफल शोभा यात्रा के लिए सभी का आभार वयक्त किया








