देश
*जो सिंदूर मिटाने आए थे उन्हे मिट्टी में मिलाया है : पीएम मोदी*… *(देखे वीडियो)* *पाकिस्तान पर जमकर वरसे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी* *कहा ये भारत का रौद्र रूप है न्याय का नया स्वरूप है* *(देखे वीडियो)*










रिपोर्ट:,यश पांडे
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी बोले पाकिस्तान पर जमकर वरसे पीएम मोदी ने कहा जो सिंदूर मिटाने आए थे उन्हे मिट्टी में मिलाया है जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे वो मलवो में दवे है
ये भारत का रौद्र रूप है ये न्याय का नया स्वरूप है
देखे वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आतंकी ठिकानों पर सेना ने हमले किए. उन्होंने कहा, “सिंदूर मिटाने वालों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया,” और बताया कि 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए गए.









