मध्य प्रदेश
*इंदौर से अनाज का ट्रक लेकर खिरकिया आया ड्राइवर खिरकिया मंडी में बगीचे में मृत मिला मृत्यु का कारण अज्ञात पुलिस ने किया मर्ग कायम*









*इंदौर से ट्रक लेकर खिरकिया आया ड्राइवर खिरकिया मंडी में बगीचे में मृत मिला मृत्यु का कारण अज्ञात पुलिस ने किया मर्ग कायम

रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया कृषि उपज मंडी में आज इंदौर से गल्ला व्यापारी का ड्राइवर ट्रक लेकर आया और दोपहर में मंडी के बगीचे में आराम कर रहा था ड्राइवर को लोगो ने मृत अवस्था में पाया और पुलिस को सूचना की मृत्यु का कारण अज्ञात है पुलिस ने मर्ग कायम किया है
सूचना मिलते ही खिरकिया टी आई रामप्रसाद कबरेती एक्शन में आए और त्वरित शव की शिनाख्त में सभी से पूछताछ की
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वहा लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई








