Uncategorized
*ग्राम कुड़ावा में भीषण गर्मी में पेय जल की समस्या*… .*सरपंच और जनपद सदस्य ने की है निजी बोरिंग के अधिग्रहण की मांग*……










रिपोर्ट:यश पांडे
भीषण गर्मी के इस मौसम में जहा जल स्रोत जवाब देने लगे है ग्रामीण अंचलों में पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही है खिरकिया तहसील मुख्यालय से लगा ग्राम कुडावा जहा पेय जल की समस्या आ रही है
इस समस्या के समाधान के लिए जनपद सदस्य श्रीमती दीपमाला हेमंत सिंह राजपूत और सरपंच श्रीमती राजकुमारी दीपक राजपूत ने निजी बोर वेल के अधिग्रहण की मांग प्रशासन से किया
इस विषय में जनप्रतिनिधियों द्वारा खिरकिया एसडीएम और जनपद सीईओ से भी मांग की जाएगी
किसान मोर्चा अध्यक्ष हेमंत राजपूत ने बताया कुड़ावा ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री राजकुमार माहेश्वरी जी ने अपने निजी बोर वेल से पेय जल की सप्लाई देने पर सहमति दी है








