*दोगने जी! आपकी कांग्रेस की सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने खिरकिया में कॉलेज खोलने से किया था इंकार:-संजय यादव*… *हरदा विधायक आर के दोगने पर जमकर बरसे भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव कहा खिरकिया में कॉलेज की सौगात और सिंचाई नहर पूर्व मंत्री कमल पटेल के प्रयास से संभव*








*प्रेस विज्ञप्ति*
*दोगने जी! आपकी कांग्रेस की सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने खिरकिया में कॉलेज खोलने से किया था इंकार:-संजय यादव*



*:-भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव ने कांग्रेस विधायक आरके दोगने के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल पर खिरकिया में सरकारी कॉलेज तक नहीं खुलवाने के आरोप पर दिया करारा जवाब, मंडल अध्यक्ष ने कहा, भाजपा की सरकार बनते ही तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने 2023 में खिरकिया में सरकारी कॉलेज की क्षेत्र के विद्यार्थियों को दी सौगात और कमल पटेल के प्रयासों से सरकारी कॉलेज भवन के लिए भूमि आरक्षित की प्रक्रिया भी हो चुकी है पूरी*
*खिरकिया।* मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस विधायक आरके दोगने के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के उस आरोप पर करारा जवाब दिया है। जिसमें कांग्रेस विधायक ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल पर खिरकिया में सरकारी कॉलेज तक नहीं खुलवाने का आरोप लगाया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बीते दिनों स्थानीय कृषि उपज मंडी के गेट पर किसान कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने अपने भाषण में कहा कि कमल पटेल खिरकिया में एक सरकारी कॉलेज तक नहीं खुलवा सकें। मैं दोगने जी को बताना चाहता हूं कि जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थीं। तब 18 महीने की कमलनाथ की सरकार में आपकी कांग्रेस सरकार के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने खिरकिया में शासकीय महाविद्यालय खोलने से इंकार कर दिया था और जीतू पटवारी का यह कथन आज भी विधानसभा के रिकार्ड में है। चाहे तो कांग्रेस विधायक विधानसभा जाकर जीतू पटवारी का यह कथन पढ़ सकते हैं। जिसमें जीतू पटवारी ने खिरकिया में सरकारी कॉलेज खोलने से साफ इंकार कर दिया था। जब कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन भाजपा विधायक कमल पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से पूछा था कि खिरकिया में शासकीय महाविद्यालय की आवश्यकता है। तो कमल पटेल इस प्रश्र के जवाब में विधानसभा के पटल पर उच्च शिक्षा मंत्री ने 11 जुलाई 2019 को अपने जवाब में कहा था कि जी नहीं। खिरकिया में एक अनुदान प्राप्त विष्णु राजोरिया अशासकीय महाविद्यालय तथा खिरकिया से 25 किमी की दूरी पर शासकीय महाविद्यालय सिराली एवं खिरकिया से 35 किमी की दूरी पर शासकीय महाविद्यालय हरदा में संचालित है। जहां पर विद्यार्थी अध्ययन कर सकते हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आपने अपने भाषण में कमल पटेल को झूठेला कहा, जबकि सबसे बड़े झूठेले तो आप हो, कमलनाथ की डेढ़ साल की सरकार के समय आपने खिरकिया में सरकारी कॉलेज खुलवाने के लिए क्या प्रयास किए, यह बताएं और जब कांग्रेस की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने खिरकिया में कॉलेज खोलने से इंकार किया तो आपने अपने मंत्री के समक्ष जाकर क्या यहां के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की जरूरत से अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद जब भाजपा की सरकार काबिज हुई और मप्र के कैबिनेट मंत्री के रूप में कमल पटेल ने शपथ ग्रहण की। उनके द्वारा खिरकिया में सरकारी कॉलेज की स्वीकृति कराने का काम किया गया। जिस कॉलेज को खोलने से कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इंकार कर दिया था। उसकी मंजूरी वर्ष 2023 में कमल पटेल ने शासन से दिलाई और दो शिक्षा सत्र से खिरकिया में कुड़ावा रोड पर पुरानी प्राइमरी स्कूल के भवन में कॉलेज भी संचालित है। जहां शिक्षा सत्र 2023-24 और शिक्षा सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा ग्रहण कर परीक्षा दी है। साथ ही शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया भी चल रही है। यह सत्र जुलाई से प्रारंभ भी हो जाएगा। मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में कमल पटेल के प्रयासों से ही वर्ष 2024 में सरकारी कॉलेज भवन के निर्माण हेतु भूमि आवंटित हो चुकी है और खिरकिया के कुड़ावा रोड पर चराई मद की भूमि खसरा नंबर 272 रकबा 2.822 एवं खसरा नंबर 289 रकबा 2.318 कुल 5.140 हेक्टेयर शासकीय भूमि सरकारी कॉलेज के नाम से दर्ज है। जहां भवन के निर्माण के लिए भी क्षेत्र के विकास पुरूष कमल पटेल प्रयासरत हैं और यह सौगात भी क्षेत्र के विद्यार्थियों को शीघ्र मिलेगी।








