*डोभी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*. *एकम सिंह की स्मृति में करना है प्रतिवर्ष रचनात्मक कार्य : सांसद दर्शन सिंह चौधरी*









डोभी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
एकम सिंह की स्मृति में करना है प्रतिवर्ष रचनात्मक कार्य : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
रिपोर्ट:,यश पांडे


डोभी में गुरुवार को समाजसेवी किसान नेता एकम सिंह पटेल के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष एकम सिंह पटेल डोभी के इस दुनिया से चले जाने के पश्चात किसानों ने गांव गांव श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके पश्चात वृहद रूप से मंडी प्रांगण डोभी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सदस्य नीतिराज सिंह पटेल ने किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मुलायम सिंह ने कहा कि एकम सिंह किसानों के लिए निडरता पूर्वक लड़े हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि एकम सिंह की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के मूर्ति की स्थापना की आवश्यक है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि किसानों को अपने अधिकारों के प्रति जागृत करने वाले किसान आंदोलन के प्रणेता, मां भारती के वीर सपूत एकम सिंह पटेल ने 25 वर्ष निस्वार्थ भाव से किसान समाज की सेवा में समर्पित किए। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि एकम का इस प्रकार हम सबसे विदा होना नियति की यह क्रूर लीला है। यह जानकर भी मन समझता नहीं। परन्तु उपाय भी नहीं है। । आपकी कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता, अदम्य साहस, दूरदर्शिता की स्मृति से प्रेरणा ग्रहण कर आगे कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे। एकम सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान शिवरों का आयोजन करते हुए रचनात्मक कार्य करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक पूर्व विधायक भैया राम पटेल संजू शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात कुमार चौधरी शैलेंद्र दीवान हेमंत पटेल देवेंद्र पटेल बंटी कौरव मुकेश कौरव बसंत खेरोनिया महेश पटेल गिरधारी पटेल सहित बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।









