*डॉ.मेघा बांके ( प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ*) *एवम*डॉ राजेश गुर्जर (कंसल्टिंग फिजिशियन कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायबिटोलॉजिस्ट )* *ने खिरकिया में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप*… ….*आम जन ने लिया स्वास्थ लाभ*… ..*बेहतर स्वास्थ के लिए डॉक्टर राकेश गुर्जर ने जीवन शैली में सुधार की सलाह दी*





रिपोर्ट:यश पांडे
आज दिनांक 4/05/25
खिरकिया तहसील में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 153 मरीजों के द्वारा स्वास्थ लाभ लिया गया। जिसमें उन सभी मरीजों का शुगर ,ब्लडप्रेशर, हृदय से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया।शिविर में हरदा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक *डॉ मेघा बांके ( प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ*) एवं *डॉ राजेश गुर्जर (कंसल्टिंग फिजिशियन कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायबिटोलॉजिस्ट )* उपस्थित थे जो वर्तमान में विनायक मेडिकेयर डे केयर फैमिली क्लीनिक पर सेवाएं दे रहे है।….
इस संबंध में हमारी बात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश गुर्जर से हुई है। उन्होंने हमे बताया बेहतर स्वास्थ के लिए जरूरी है नियमित दिनचर्या और पौष्टिक खान पान आज कल हाई बीपी और शुगर की समस्या युवाओं में भी देखने को मिल रही है इसे हम बेहतर जीवन शैली और खान पान और समय पर नियमित जांच से कंट्रोल कर सकते है
डॉक्टर राकेश गुर्जर ने बताया भीषण गर्मी के मौसम में हमे बॉडी का पूरा ध्यान रखना चाहिए तेज धूप से बचे पानी खूब पीने चाहिए और नियमित शरीर की जांच करवानी चाहिए

