*भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर किया हमला*.. *(देखे वीडियो)* . *नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया*.. *एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया* .*पाकिस्तान में मची है दहशत हमले का वीडियो हुआ वायरल*… *(देखे वीडियो)* .*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात x पोस्ट कर लिखा भारत माता की जय*. … *पीएमओ सहित पूरा मंत्री मंडल रातभर जागा*








रिपोर्ट:यश पांडे
भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर बड़ी स्ट्राइक की.


भारत के पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को मिट्टी में मिलाना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर बड़ी स्ट्राइक की है। भारत ने आतंक के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद सेना ने आतंकियों और, उनके पनाहगारो को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जानकारी अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की जिसमे बहुत से आतंकी ठिकाने नष्ट हुए है
पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना के हमले की पुष्टि की गई है पाकिस्तान के लोग दहशत में है और पाकिस्तान के लोग हमले का वीडियो भी वायरल कर रहे है
देखे वीडियो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात x पोस्ट शेयर की ओर भारत माता की जय लिखा पीएमओ सहित पूरा मंत्रालय सारी रात से जाग रहा है










