*भारतीय सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है:राजनाथ सिंह ….केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा जो लक्ष्य तय किया था ठीक उसी पर निशाना लगाया है*…..*(देखे वीडियो*)…. …..*पाकिस्तान में जैश_ ए_ मोहम्मद का ठिकाना आतंकी मसूद अजहर का मदरसा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 150 किलोमीटर दूर बहावलपुर शहर में भारतीय सेना ने उस मदरसे को किया मटिया मेट* *(देखे वीडियो)*









रिपोर्ट:,यश पांडे
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की का उत्सव वर्धन किया और कहा भारतीय सेना ने अद्भुद शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है जो तय लक्ष था उसी पर निशाना लगाया है

देखे वीडियो
उल्लेखनीय है पाकिस्तान में लगातार आतंकी गतिविधियां संचालित हो रही है जिसकी जानकारी भारत को बखूबी है जैश ए मोहम्मद का ठिकाना जहा 2001 में भारतीय संसद में हमले की साजिश रची गई थी थी
जैश ए मोहमद जैसे आतंकी संगठन का ठिकाना पाकिस्तान में बहावलपुर शहर में है जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 150 किलोमीटर दूर है
वही पर आतंकी मसूद अजहर का मदरसा है इसकी खबर इंडियन आर्मी को थी इस मदरसे को ध्वस्त किया गया है जो की इंडियन आर्मी की एडवांस टेक्नोलॉजी को दर्शाता है
जैश ए मोहम्मद का मुख्यालय आतंकी मसूद अजहर का ये मदरसा जिसे इंडियन आर्मी ने मिट्टी में मिला दिया जिससे पूरे पाकिस्तान में दहशत है
पाकिस्तान से ये विडियो वायरल हो रहे है

देखे वीडियो….इस विडियो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी ani को जाता है








