Uncategorized

*आशीष समदडीया की बेटी रितिका के विवाह उपलक्ष में समदडीया परिवार ने अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गीय जैन संघ को धर्म साधना के लिए वेशकीमती भूमि दान दी* ….*सांसद दर्शन चौधरी पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल सहित सभी ने समस्त जैन समाज और समदडीया परिवार की सराहना की* … .*(देखे वीडियो)*

 

 

रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया। मंगलवार को खिरकिया में जैन समाज के आशीष समदड़िया की बेटी ऋषिका के विवाह उपलक्ष्य के पूर्व कुमकुम समारोह के पश्चात भूमि लोकार्पण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।समता भवन से सटी यह बेशकीमती भूमि समदड़िया परिवार ने अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ को धर्म साधना के लिए समर्पित की है।इसी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नर्मदापुरम के सांसद दर्शनसिंह चौधरी ने कहा कि जैन समाज जियो और जीने दो के सिद्धांत का जिस प्रतिबद्धता से पालन करता है वह अनुकरणीय है। सत्य, अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह,अनेकांतवाद और स्याद्वाद जैसे जीवन के मूल सिद्धांतों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा हमें महावीर स्वामी और शेष तीर्थंकरों के माध्यम से प्राप्त होती है। जीव मात्र पर दया के संकल्प का जैन समाज द्वारा अनुसरण सराहनीय है। जैन धर्म हमें अनुशासित रहकर सेवा करने की सीख देता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मप्र सरकार के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अपने लिए तो पशु पक्षी भी जीते है, लेकिन जो औरों के लिए जीता है उसका जीवन सार्थक होता है।उन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों में भ्रमण करने के बाद मनुष्य योनि में जन्म मिलता है, इसलिए जीवन को सफल बनाने की बजाय सार्थक बनाना चाहिए।उन्होंने समदड़िया परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ आरके दोगने ने कहा कि समदड़िया परिवार के गौरव जैन संत मधुर मुनिजी मसा केवल समदड़िया परिवार के ही गौरव नहीं है बल्कि वे खिरकिया शहर के, हरदा जिले के, मप्र के गौरव है, जो पूरे देश में पद भ्रमण करते हुए धर्म की पताका फहरा रहे हैं। इस दौरान अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी तथा संघ गौरव महेश नाहटा ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत चेलावत,राष्ट्रीय मंत्री कमल पिरोदिया, इंदौर साधुमार्गी समता संघ के अध्यक्ष तेजकुमार तांतेड़,शिखर सदस्य राजकुमार बाफना, मोहनलाल बाफना रायपुर,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदरजीत कौर खनूजा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रानू पटेल, परचरी कथा वाचक मोहन बाबा सिंगाजी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा भी मंचासीन थे।कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सुनील जैन ने किया।आभार आशीष समदड़िया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर समदड़िया परिवार ने अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पदाधिकारियों को भूमि की रजिस्ट्री सौंपी।इससे पहले समदड़िया परिवार के कमलचंद समदड़िया, श्रीमती सुषमा समदड़िया, विमल समदड़िया, आशीष समदड़िया,रत्ना समदड़िया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
सभी का आत्मीय आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!