*सड़क पर कचरा फेकने व दुकान पर डस्टबिन न रखने पर लगेगा अर्थदण्ड*…… *खिरकिया टिमरनी सिराली नगर में 30 अप्रैल से 31 मई तक विशेष सफाई अभियान*








*सड़क पर कचरा फेकने व दुकान पर डस्टबिन न रखने पर लगेगा अर्थदण्ड*
हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली में विशेष सफाई अभियान आयोजित होगा
रिपोर्ट:,यश पांडे

हरदा 29 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने जिले के चारों नगरीय क्षेत्रों हरदा, टिमरनी, सिराली व खिरकिया के बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने, बाजार क्षेत्रों में कचरा संग्रहण करने की व्यवस्था करने तथा सड़क पर कचरा फेकने व दुकानों पर डस्टबिन न रखने पर स्पॉट फाइन करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिये हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा श्री कमलेश पाटीदार ने बताया कि विशेष सफाई अभियान के लिये तीन शिफ्टों में सफाई के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार 29 अप्रैल से 31 मई तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में यह अभियान आयोजित होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अप्रैल से 5 मई तक हरदा शहर के चाण्डक चौराहा से घंटाघर चौराहा एवं बड़ा मंदिर से सोमानी एम्पोरियम, पुरानी सब्जी मण्डी से कपड़ा, किराना बाजार, मेन रोड़ नार्मदीय धर्मशाला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 6 से 11 मई तक रेल्वे स्टेशन से नारायण टॉकीज, जिला न्यायालय, सिटी कोतवाली एवं पोस्ट ऑफिस, नगर पालिका द्वार से कोठारी वाली गली क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 12 से 18 मई तक बस स्टेण्ड, जीपी मॉल, अस्पताल चौराहा से अम्बेडकर चौक तथा हरदौल बाबा मंदिर से राठी पेट्रोल पम्प क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 19 से 25 मई तक एसबीआई बैंक से नई सब्जी मण्डी, पावनी डेयरी, परशुराम चौक, मनोहर स्टोर, गणेश मंदिर, तथा चौपाटी हनुमान मंदिर तक साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 26 से 31 मई तक तिलक भवन चौराहा से सूर्या फेशन, केन्द्रीय विद्यालय, शिवाजी चौक, डॉत्र परागनायक तथा मल्हार मंदिर से गणेश मंदिर तक साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया जाएगा।
*खिरकिया नगर में 30 अप्रैल से 31 मई तक विशेष सफाई अभियान*
मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया ने बताया कि खिरकिया शहर में साप्ताहिक विशेष अभियान का आयोजन 30 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित होगा। दो शिफ्टों में सफाई कराने के लिये सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अप्रैल से 6 मई तक खिरकिया शहर के गांधी चौक से मस्जिद रोड़ से नगर परिषद कार्याल्य से गुरूद्वारा रोड़ से अम्बेडकर भवन से तहसील कार्यालय तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 7 से 11 मई तक वंदना चौक से लेकर बस स्टेण्ड से सब्जी मार्केट तक एवं अग्रवाल मेडिकल से श्वेताम्बर जैन मंदिर से मारवाड़ी चौक क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 19 से 25 मई तक नवीन कन्या शाला स्कूल से कृषि उपज मण्डी से ट्राफिक जाम पान दुकान से भारत गैस एजेन्सी से लेकर बजाज शोरूम क्षेत्र में तथा 26 से 31 मई तक बजाज शोरूम से लेकर सांई मंदिर तथा अंबेडकर चौराहा छीपाबड़ से महाराणा चौक तथा हीरो शोरूम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी ने बताया कि टिमरनी शहर में साप्ताहिक विशेष अभियान का आयोजन 28 अप्रैल से 1 जून तक किया जाएगा। उन्होने बताया कि 28 से 4 मई तक स्टेशन चौक से तहसील कार्यालय तक, 5 से 11 मई तक स्टेशन चौराहा से सूर्या टावर तक, 12 से 18 मई तक सूर्या टावर से गांधी चौक तक साप्ताहिक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 19 से 25 मई तक गांधी चौक से शंकर मंदिर तक तथा 26 मई से 1 जून तक गांधी चौक से मस्जिद चौक तक साप्ताहिक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली ने बताया कि टिमरनी शहर में साप्ताहिक विशेष अभियान का आयोजन 28 अप्रैल से 1 जून तक किया जाएगा। उन्होने बताया कि 28 से 4 मई तक शासकीय अस्पताल से तहसील कार्यालय तक, 5 से 11 मई तक पुराने बस स्टेण्ड से राधाकृष्ण मंदिर तक एवं गांधी चौक से नये बस स्टेण्ड तक, 12 से 18 मई तक पुराने बस स्टेण्ड से स्टेडियम तक साप्ताहिक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 19 से 25 मई तक बंदी एवं मुहाड़िया में तथा 26 मई से 1 जून तक विक्रमपुर व रामपुरा साप्ताहिक विशेष अभियान चलाया जाएगा।









