मध्य प्रदेश

*रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधओ में बढ़ोतरी हेतु डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा*.. ….*नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा एवम नगर विकास समिति ने* *1.कोविडके समय बंद ट्रेनें प्राय प्रारंभ हो चुकी है किंतु 22111-22112 नागपुर भुसावल अभी तक चालू नहीं हो पाई हैं उसे पुनः चालू कराई जाए यह ट्रेन नागपुर उपचार के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए जीवन दायिनी है*…. *2.कृषि उपज मंडी के माल लदान हेतु रेक पाइंट बनाया जाए वर्षों पूर्व में यह सुविधा छोटे रूप में उपलब्ध थी* *3.टेलीफोन एक्सचेज के पास पुलिया को विकसित कर छोटे चार पहिया वाहनों हेतु उपयोगी बनाया जाय* ….*सहित अन्य मांगे रखी*

 

 

रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधा बढ़ोतरी हेतु डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा

 

खिरकिया डीआरएम भोपाल ने आज लगभग आधा सैकड़ा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल ने अमृत योजना अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया लगभग डेढ़ घंटे से अधिक चले इस निरीक्षण में नगर पंचायत अध्यक्ष इंद्रजीत कोर खनूजा एवं नगर विकास समिति ने खिरकिया स्टेशन की मांगो पर सहानुभुति पूर्वक एवं यात्री हितों का ध्यान में रखते हुए सुविधा बढ़ोतरी की स्वीकृति प्रदान करने हेतु ज्ञापन दिया इस समय नगर विकास समिति अध्यक्ष अनिल सिंह दरबार, पूर्व नपा अध्यक्ष पूनम चंद गुप्ता, पूर्व संसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खनूजा, बीजेपी मंडल मंत्री गोविंद (राजू) महिवाल, जगदीश (रज्जू)पाराशर, नीरज (छोटू) ठाकुर, सिद्धार्थ (छोटू)विनायक सहित अन्य लोग मौजूद थे जानकारी देते हुए नगर विकास समिति सचिव राजेश मेहता ने बताया प्रमुख मांगे हमने रखी जिनमें
जयपुर से आने के लिए ट्रेन क्रमांक 17019 अजमेर एक्सप्रेस हिसार हेदराबाद का स्टापेज फिलहाल जयपुर जाने के एक साइड लिए ही है

कोविडके समय बंद ट्रेनें प्राय प्रारंभ हो चुकी है किंतु 22111-22112 नागपुर भुसावल अभी तक चालू नहीं हो पाई हैं उसे पुनः चालू कराई जाए यह ट्रेन नागपुर उपचार के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए जीवन दायिनी है

19435 19436 अमदाबाद आसनसोल 02197 02198 जबलपुर कोयंतुर 02187 02188 मुंबई रीवा 19045 19046
22947 22948 ताप्ती गंगा ट्रेनों के स्टॉपेज दिया जाये

अमृत योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों में कुछ सुझाव जिससे सुविधाएं ओर बेहतर हो सके प्लेटफार्म के मध्य स्टेशन के नाले को ओर चौड़ा किया जाय जिससे शहर के बारिश के पानी से डूब सी स्थिति न बने शहर दोनों ओर बसा हुआ है,
जनरल टिकट का अतिरिक्त काउंटर एक नंबर पर भी बनाया जाय,

शेड्स के अतिरिक्त रखें जाने वाले बेंच छत वाले रखे जाए, फीडिंग रूम की व्यवस्था की जाय,
विकलांगों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए,
प्लेटफार्म पर बनने वाला फुट ओवर ब्रिज शहर से कनेक्ट हो ओवर ब्रिज बनने पर पैदल आवागमन पूर्व की तरह ही रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए

टेलीफोन एक्सचेज के पास पुलिया को विकसित कर छोटे चार पहिया वाहनों हेतु उपयोगी बनाया जाय

कृषि उपज मंडी के माल लदान हेतु रेक पाइंट बनाया जाए वर्षों पूर्व में यह सुविधा छोटे रूप में उपलब्ध थी

जोन (जबलपुर एवं मंडल (भोपाल से चलने वाली ट्रेनों के स्टापेज दिए जाए (जैसे पूना जबलपुर हवीचगंज मुंबई एवं अन्य)

सनावद तक रेल ट्रेक प्रारंभ हो चुका है इस मार्ग पर ट्रेन चलवाई जाए, जिससे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके

सभी मांगो को सहानुभूति पूर्वक सुना गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!