Uncategorized
*पत्रकार भजल लाल विश्नोई के पिता का जयनारायण जी का निधन*…..*गणमान्य नागरिकों सामाजिक बंधुओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए*

वरिष्ट पत्रकार भजन लाल विश्नोई के पिता (75 वर्ष) का आज प्रातः इंदौर में इलाज के दौरान निधन हो गया

स्वर्गीय जयनारायण जी विश्नोई एक उत्कृष्ट किसान और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी और समाज सेवा का हमेशा भाव रखते थे जैसे ही पत्रकार भजन लाल विश्नोई के पिता जयजारायण जी के निधन की जानकारी लगी उन्हे सभी लोगो से सोशल मीडिया ग्रुपों पर उन्हें श्रद्धा सुमन भेंट किया
खिरकिया मुक्ति धाम में उनकी अंतेष्टि में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और सामाजिक बंधुओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
शोक संदेश
दुखद समाचार
जयनारायण जी पंवार कोलीपुरा वालों के बड़े भाई,हरीश जी पंवार, पत्रकार भजनलाल जी पंवार, एवं दीपक पंवार खिरकिया वालो के पिता श्री जयनारायण जी पंवार साहब का देवलोक गमन हो गया जिनका अंतिम संस्कार 2 बजे खिरकिया मुक्तिधाम में किया जाएगा
ओम शांति ओम शांति 💐💐💐💐💐😭😭🙏🙏




