*प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में धूम धाम से मना हनुमान जन्म उत्सव*…….*आरती भजन के बाद विशाल भंडारा हुआ*…… *शाम को निकली भव्य शोभा यात्रा*….. ….*(देखे वीडियो)*









आज खिरकिया रेलवे पर स्तिथ प्रसिद्ध प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर पर धूम धाम और पूरी आस्था के साथ हनुमान जयंती मनी ….जिसने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती भजन में हिस्सा लिया और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ

उल्लेखनीय है संकट मोचन हनुमान मंदिर में समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी बड़ी संख्या में भोजन प्रसादी पाने श्रद्धालु गण पूरे भक्ति में भाव से आए





शाम 6 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जो पूरे नगर ने भव्यता के साथ निकली युवाओं ने जिसमे बड़ी संख्या में हिस्सा लिया
शोभा यात्रा को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा एसडीपीओ रोबर्ट ग्रेवाल और खिरकिया टी आई मुकेश गौड़ पूरे समय शोभा यात्रा में साथ चलो और ट्रैफिक संबंधी कोई परेशानी नहीं आई
प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन दोपहर देर तक चला जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद का लाभ लिए


भव्य शोभा यात्रा देखे वीडियो
संकट मोचन हनुमानंदिर समिति के अध्यक्ष गोलू अग्रवाल ने सभी सेवा में लगे श्रद्धालुओ का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया वरिष्ट समाज सेवी संजय चौहान ने भी सभी का आभार व्यक्त किया है
इसी के साथ मंदिर के पुजारी पंडित श्री विनय तिवारी तुलसीराम जी गौर चावड़ा बाबूजी राजेश शुक्ला संदीप शुक्ला नितिन शुक्ला मानसिंह चौहान उदय इरलावत पुष्कर राय मोनू तिवारी विवेक सोनू तिवारी कपिल मोयल देवेश शुक्ला संजय अग्रवाल जगदीश टेमले बंधु टेमले अंशुल तिवारी विवेक निकूम गोलू तिवारी विवेक मिश्रा सहित सभी युवाओं और वरिष्टो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया







