*नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर लौटे श्रद्धालु पंडित सुरेश सकल्ले का गायत्री मंदिर में स्नेही लोगो ने किया स्वागत अभिनंदन*




रिपोर्ट:,यश पांडे

मां नर्मदा जी की पूर्ण आस्था एवं भक्ति भाव से पुण्य पद परिक्रमा सकुशल पूर्ण कर वापस लौटे परम श्रद्धेय श्री सुरेश काका साक्कले जी का आज स्थानीय गायत्री मंदिर में स्नेहीजनों द्वारा भव्य आत्मीय स्वागत किया गया,,
जिसमें प्रमुख रूप से सुप्रसिद्ध श्रीमद भागवत कथा आचार्य पूज्य श्री नारायण आचार्य जी साकल्ले ने कहा कि मां नर्मदा की अनंत कृपा से ही कोई प्राणी उसकी परिक्रमा कर सकता है यह किसी भी प्रकार से मानवीय पुरुषार्थ या संकल्प से संभव नहीं है बिना मां की कृपा के बिना यह सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता,
कोई कोई बहुत ही पुण्यवान व्यक्ति होते हैं जिनके पूर्व जन्मों के सुकृत फलित होते हैं तब जाकर यह पुण्य कार्य निर्विघ्न संपन्न होता है,
अपने परिक्रमा के अद्भुत संस्मरणों को सुनाते हुए श्री सुरेश जी साकल्ले ने कहा कि प्रारंभ में कुछ शारीरिक दिक्कतें महसूस हुई, लेकिन मां खुद ही प्रेरणा और शक्ति देती गई और मैने पूरे उत्साह लगन और आनंद से हर कठिनाइयों का सहर्ष सामना किया, मार्ग में कठिन परिस्थिति भी आई, कई जगह दूर-दूर तक कोई सहारा या आश्रय नहीं था, लेकिन मां की ऐसी कृपा रही कि एक पल के लिए भी कभी कोई डर बेचैनी महसूस नहीं हुई ,
हर पल मां का आंचल महसूस हुआ की मां साथ में है और उनकी कृपा से हर विषमता को सुगमता में बदलते प्रत्यक्ष महसूस किया श्री साकल्ले ने बताया कि जगह जगह पर स्थानीय नागरिकों श्रद्धालुओं द्वारा बड़े भक्तिभाव से अन्न जल की सेवा की गई, और ठीक 121 वे दिन यह परिक्रमा संपूर्ण हुई।
इस अवसर पर खिरकिया नार्मदीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री रजनीकांत भारद्वाज वरिष्ठ श्री सतीश साकल्ले , श्री भागीरथ गौर, श्री जगदीश टेमले, श्री श्रीराम कोठारी, श्री सलिल साकल्ले, श्री विजय सिटोके, श्री अजय साकल्ले, श्री राजेश गौर श्री ओमप्रकाश देवराले श्री प्रभात साकल्ले श्री कपिल साकल्ले श्री राजदीप शर्मा श्री भगवान वासले, श्री गोटू दशोरे, श्री राम अवतार सेन आदि उपस्थित थे




