*नहर में मूंग के लिए पानी नहीं मिलने के कारण, किसानों ने किया नेशनल हाईवे पर चक्का जाम, समझाइश देने आया अधिकारियों को वापस भेजो, पूर्व मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया*…..*.(देखे वीडियो)*







*नहर में मूंग के लिए पानी नहीं मिलने के कारण, किसानों ने किया नेशनल हाईवे पर चक्का जाम, समझाइश देने आया अधिकारियों को वापस भेजो, पूर्व मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया*
रिपोर्ट:यश पांडे



हरदा में सिंचाई के लिए पानी न मिलने से नाराज किसानों ने गुरुवार को इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम कर दिया।
बता दें कि, बुधवार रात को अबगांवकला के पास धरना दिया था। उन्होंने बताया कि तवा डैम से 27 मार्च को मूंग की फसल के लिए पानी छोड़ा गया था। लेकिन, चार दिन बीत जाने के बाद भी जुगरिया माइनर और उसके नीचे के क्षेत्रों तक पानी नहीं पहुंच पाया है।
29 तारीख को जिले में नहर का पानी आया था। लेकिन टेल एरिया की मेन कैनाल में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। नहर विभाग का कोई भी अधिकारी फील्ड पर मौजूद नहीं है। करीब 30 से 40 गांवों के किसानों को पलेवा के लिए पहला पानी नहीं मिल पाया है।
औसरा बंदी लागू करने की मांग
समस्या की मुख्य वजह है कि जुगरिया माइनर से ऊपर की सभी माइनरों में हेड एरिया के किसान गेट लगाकर अनुचित तरीके से पानी रोक रहे हैं। किसानों की मांग है कि उन्द्राकच्छ से एचवीसी में डिस्चार्ज के अनुसार हेड क्षेत्र की सभी नहरों का पानी निर्धारित किया जाए। साथ ही औसरा बंदी लागू की जाए।
जिले के 40 से अधिक गांवों में पांच दिनों से नहर का पानी नहीं पहुंचने से नाराज सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर दो घंटे तक चक्काजाम किया।
चक्का जाम की जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल जी पटेल लगी तो वो तत्काल किसानों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे किसानों से चर्चा की और किसानों की समस्याओं को समझा और तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों से चर्चा की।
टेल टू हेड सिंचाई के लिए पानी देने का नियम है उसका पालन करे अधिकारी:कमल पटेल….
किसानो की समस्या सुन पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों को लगाई फटकार
नहर का पानी नही मिलने से नाराज प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग को लेकर पूर्व मंत्री कमल पटेल भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि टेल टू हेड जो कि सिंचाई के लिए पानी देने का नियम है उसी अनुसार किसानों को नहर का पानी उपलब्ध कराया जाए।
ताकि, किसान समय से बोनी कर मूंग की फसल पैदा कर सकें, इसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आज शाम तक पानी नहर में आने का भरोसा दिला है। मंत्री पटेल ने कहा कि यदि कोई किसान नहर में हेड़प लगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ताकि सभी किसानों को सिंचाई के लिए समय से पानी मिल सके।
पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल के आश्वासन के बाद किसानों ने प्रदर्शन बंद किया।









