Uncategorized
*लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल में नवकार मंत्र दिवस को मनाया गया*…..*(देखे वीडियो)*







*लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल में नवकार मंत्र दिवस को मनाया गया

रिपोर्ट:यश पांडे



दिनांक 9 अप्रैल को विश्व नवकार मंत्र के रूप में मनाया गया, जिसमें विश्व शांति एवं कल्याण की भावना से पूरे विश्व में नवकार महामंत्र का किया जाप, इस पावन अवसर पर लिटिल लीडर्स इंटरनेशन स्कूल खिरकिया में भी बच्चों एवं स्कूल स्टाफ ने भी महामंत्र नवकार का उत्साह के साथ जाप किया। यह जाप सुबह 8 बजकर एक मिनट से नौ बजकर छत्तीस मिनट तक हुआ,
स्कूल प्रिंसिपल एल एन राजपूत द्वारा बताया गया कि जैन धर्म हमेशा से ही अहिंसा का परिचायक रहा हैं और आज नवकार मंत्र दिवस का उद्देश्य भी विश्व शांति और कल्याण की एक उन्नत सोच का ही परिचायक हैं
स्कूल संचालक यशपाल कुशवाह ने बताया कि स्कूल हमेशा से ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ उच्च संस्कारों के लिए प्रतिबद्ध रहा है।







